SSC Recruitment 2023: एसएससी के 307 पदों पर भर्ती आवेदन करने का आज अंतिम मौका, जानें कैसे करें अप्लाई

नई दिल्लीः सरकारी नौकरी का सपना देख रहे उम्मीदवारों के लिए अच्छा मौका है. कर्मचारी चयन आयोग ने जूनियर ट्रांसलेटर, जूनियर हिंदी ट्रांसलेटर, सिनियर ट्रांसलेटर और सिनियर हिंदी ट्रांसलेटर के कुल 307 पदों पर आवेदन करने का आज आखिरी मौका है. ऐसे में इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर जाकर अप्लाई कर सकते है. आवेदन करने की अंतिम तिथि 12 सितंबर 2023 तय की गयी है.

कर्मचारी चयन आयोग में आवेदन करने के लिए उम्मीदवार का किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविघालय से ग्रेजुएट होना जरूरी है. जो कि पदानुसार तय किया गया है. वहीं आयु सीमा की बात करें तो उम्मीदवार का 18 से 30 वर्ष के बीच होना चाहिए. आवेदन करने के लिए 100 रुपये के शुल्क का भुगतान करना होगा. ऐसे में इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर जाकर अप्लाई कर सकते है. वहीं भर्ती में सेलेक्ट होने वाले उम्मीदवारों को 34 से लेकर 1.42 लाख तक का वेतन दिया जायेगा. जो कि पदानुसार तय किया जायेगा. 

ऐसे करें आवेदनः
सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर जायें.
होम पेज पर क्लिक करें. 
भर्ती नोटिफिकेशन पर क्लिक करें. 
आवेदन पत्र भरें, दस्तावेज सत्यापति करें.