टॉम हॉलैंड लेंगे सीरीज ‘द क्राउडेड रूम’ के बाद एक साल का ब्रेक

लॉस एंजिलिस: अभिनेता टॉम हॉलैंड ने कहा कि वह सीरीज ‘द क्राउडेड रूम’ में काम करने के बाद अब एक साल आराम करेंगे, क्योंकि सीरीज में काम करना उनके लिए काफी चुनौतीपूर्ण था. फिल्म ‘स्पाइडर-मैन’ के अभिनेता हॉलैंड (27) इस सीरीज के निर्माता भी थे. उन्होंने कहा कि इससे उन पर दबाव और बढ़ा.

सीरीज में हॉलैंड ने डैनी सुलिवन की भूमिका निभाई है. यह उन लोगों की सच्ची व प्रेरणादायक कहानियों पर आधारित है जो मानसिक बीमारी से पीड़ित होने के बावजूद सफल जीवन जीने के लिए संघर्ष कर रहे हैं. हॉलैंड ने पत्रिका ‘एक्स्ट्रा’ से कहा कि हम कुछ ऐसी भावनाओं से रूबरू हुए, जिससे पहले कभी हमारा वास्ता नहीं पड़ा था. उन्होंने कहा कि फिर निर्माता होने की जिम्मेदारी, हर दिन सेट पर पेश होने वाली समस्याओं से निपटना, इन सभी से दबाव और बढ़ गया. मैं एक साल आराम करूंगा और यह इस सीरिज के चुनौतीपूर्ण होने का परिणाम है. सोर्स भाषा