AUS vs AFG: वर्ल्ड कप में कल ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान के बीच मुकाबला, जीत दर्ज कर कंगारू टीम क्वालिफाई करने वाली बनेगी तीसरी टीम

नई दिल्लीः वर्ल्ड कप में कल 39 वां मैच खेला जाना हैं जहां ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान आमने सामने होगी. मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा. कंगारू टीम के लिए मुकाबला बेहद ही अहम होगा. क्योंकि 10 अंक के साथ तालिका में तीसरे नंबर पर बनी हुई. ऑस्ट्रेलिया टीम अगर इस मुकाबले में जीत जाती है तो वो वर्ल्ड कप में सेमीफाइनल के लिए क्वालिफाई करने वाली तीसरी टीम बन जायेगी. जबकि अफगानिस्तान की जीत उम्मीदों की जिंदा रख सकती है. 

दोनों टीमों के लिए ये वर्ल्ड कप का 8वां मैच रहने वाला है. अभी तक ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान 7-7 मैच खेल चुकी है. जिसमें कंगारू टीम 7 में से 5 मैच जीत चुकी है. इसके साथ ही टीम 10 अंक के चलते तीसरी पोजिशन पर बनी हुई है. वहीं इधर अफगानिस्तान की टीम के लिए मैच में जीत उम्मीदों को जिंदा रखने में कायम होगी. फिलहाल टीम 4 जीत के साथ छठे नंबर पर बनी हुई है. 

वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया की टीमः
ट्रैविस हेड, डेविड वार्नर, स्टीवन स्मिथ, मार्नस लाबुशेन, जोश इंगलिस (डब्ल्यू), कैमरून ग्रीन, मार्कस स्टोइनिस, पैट कमिंस (सी), मिशेल स्टार्क, एडम ज़म्पा, जोश हेज़लवुड, मिशेल मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, सीन एबॉट, एलेक्स कैरी

वर्ल्ड कप में अफगानिस्तान की टीमः
रहमानुल्लाह गुरबाज़, इब्राहिम जादरान, रहमत शाह, हशमतुल्लाह शाहिदी (कप्तान), अजमतुल्लाह उमरजई, इकराम अलीखिल (विकेटकीपर), मोहम्मद नबी, राशिद खान, मुजीब उर रहमान, फजलहक फारूकी, नूर अहमद, नजीबुल्लाह जादरान, नवीन-उल-हक, अब्दुल रहमान, रियाज़ हसन