Lok Sabha Election 2024 Phase 1:देश में 102 सीटों पर वोटिंग जारी, जानिए दोपहर 1 बजे तक कितना प्रतिशत हुआ मतदान

नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव 2024 का आगाज हो गया है. आज पहले चरण के तहत 21 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की 102 सीटों पर उम्मीदवारों की किस्मत लॉक होने जा रही है. इन सीटों में 9 सीट ऐसी भी हैं, जिसमें केंद्रीय मंत्री चुनाव लड़ रहे हैं.आज लोकसभा चुनाव 2024 के पहले चरण का चुनाव है. इस फेज में 21 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की 102 सीटों पर वोट डाले जा रहे हैं. पहले चरण में 1600 से ज्यादा उम्मीदवार मैदान पर हैं. मतदान सुबह 7 बजे से शुरू हो गई है, जो शाम 6 बजे तक जारी रहेगी. आज अरुणाचल प्रदेश और सिक्किम की 92 विधानसभा सीटों पर भी वोटिंग हो रही है.

दोपहर 1 बजे तक का मतदान प्रतिशत: 
छत्तीसगढ़ में 1 बजे तक 42.57 प्रतिशत वोटिंग हुई. असम में 1 बजे तक 45.12 प्रतिशत वोटिंग हुई. उत्तराखंड में 1 बजे तक 37.33 प्रतिशत वोटिंग हुई. त्रिपुरा में 1 बजे तक 53.04 प्रतिशत वोटिंग हुई. जम्मू-कश्मीर में 1 बजे तक 43.11 प्रतिशत वोटिंग हुई. तमिलनाडु में 1 बजे तक 39.43 प्रतिशत वोटिंग हुई. अरुणाचल प्रदेश में 1 बजे तक 34.99 प्रतिशत वोटिंग हुई. 

सुबह 11 बजे तक मतदान प्रतिशत: 
21 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की 102 सीटों पर हुई वोटिंग में आंकड़ों के मुताबिक राजस्थान में 22.51%, मध्य प्रदेश में 30.4603%, असम में 27.22%, बिहार में 20.42%, पश्चिम बंगाल में 33.56%, उत्तर प्रदेश में 25.20%, तमिलनाडु में 23.72%, मेघालय में 31.63%, मणिपुर में 27.64%, छत्तीसगढ़ में 28.12%, जम्मू-कश्मीर में 20.60%, महाराष्ट्र में 19.17%, उत्तराखंड में 24.83%, त्रिपुरा में 33.28%, सिक्किम में 21.20%, मिजोरम में 26.56%, नागालैंड में 22.82%,पुड्डुचेरी में 27.63% मतदान हुआ. 

सुबह 9 बजे तक का मतदान प्रतिशत:
देश की 102 लोकसभा सीटों के लिए मतदान जारी है. त्रिपुरा में सुबह 9 बजे तक 13.62 फीसदी मतदान हुआ. असम में सुबह 9 बजे तक 11. 15 फीसदी मतदान हुआ. सिक्किम में 7.67%, पुड्डुचेरी में 7.85%, नागालैंड में 8.38% हुआ. मिजोरम में 9.82%, मेघालय में 13.03%, मणिपुर में 8.34% मतदान हुआ. उत्तर प्रदेश में 12.22%, बिहार में 9.23%, उत्तराखंड में 10.54% मतदान हुआ. पश्चिम बंगाल में 15.09%,छत्तीसगढ़ में 12.2 फीसदी मतदान हुआ. राजस्थान में सुबह 9 बजे तक 10.67 फीसदी मतदान हुआ.