Lok Sabha Election 2024 third Phase Voting: देशभर में तीसरे चरण के लिए वोटिंग जारी, दोपहर 1 बजे तक 39.92 प्रतिशत मतदान

नई दिल्ली: देशभर में तीसरे चरण का मतदान जारी है. देशभर में दोपहर 1 बजे तक 39.92 प्रतिशत मतदान हुआ. असम में 45.88%, बिहार में 36.69%, छत्तीसगढ़ में 46.14%, दादरा&नगर हवेली एंड दमन-दीउ में 39.94%, गोवा में 49.04%, गुजरात में 37.83%, कर्नाटक में 41.59%,मध्य प्रदेश में 44.67%,
महाराष्ट्र में 31.55%, उत्तर प्रदेश में 38.12%, पश्चिम बंगाल में 49.27% मतदान हुआ.

सुबह 11 बजे तक 25.41 प्रतिशत वोटिंग:
देशभर में राज्यवार सुबह 11 बजे तक 25.41 फीसदी मतदान हुआ. असम में 27.34%, बिहार में 24.41%, छत्तीसगढ़ में 29.90%, दादरा&नगर हवेली एंड दमन-दीउ में 24.69%, गोवा में 30.94, गुजरात में 24.35%, कर्नाटक में 24.48%,मध्य प्रदेश में 30.21%, महाराष्ट्र में 18.18%, उत्तर प्रदेश में 26.12%, पश्चिम बंगाल में 32.82% मतदान हुआ.

सुबह 9 बजे तक वोटिंग प्रतिशत:
देशभर में तीसरे चरण का मतदान जारी है. राज्यवार सुबह 9 बजे तक असम में 10.12%, बिहार में 10.03%, छत्तीसगढ़ में 13.24%, दादरा&नगर हवेली एंड दमन-दीउ में 10.13%, गोवा में 12.35, गुजरात में 9.87%, कर्नाटक में 9.45%, मध्य प्रदेश में 14.22%, महाराष्ट्र में 6.64%, उत्तर प्रदेश में 12.13%, पश्चिम बंगाल में 14.60% मतदान हुआ.

93 सीटों पर हो रही वोटिंग:
गौरतलब है कि पूरे देशभर में तीसरे चरण की 93 सीटों पर 1331 प्रत्याशी अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. मतदान पर निगरानी के लिए 4303 फ्लाइंग स्क्वाड बनाए गए हैं और 1987 वीडीओ सर्विलांस टीम तैनात की गई हैं. तीसरे चरण में निर्वाचन आयोग ने अपने ऐप वोटर टर्नआउट के फीचर में भी बदलाव किया है.अब चुनाव वाले हर राज्य के साथ सभी लोकसभा क्षेत्र का भी मतदान प्रतिशत लगातार अपडेट होता रहेगा.