लोकसभा चुनाव-2024 के दूसरे चरण का मतदान कल, 12 राज्यों और एक केंद्र शासित प्रदेश की 88 सीटों पर होगी वोटिंग

जयपुरः लोकसभा चुनाव-2024 के दूसरे चरण का मतदान कल होगा, 12राज्यों और एक केंद्र शासित प्रदेश की 88 सीटों पर कल वोटिंग होगी. बता दें कि इससे पहले दूसरे फेज में 89 लोकसभा सीटों पर वोटिंग होनी थी. लेकिन एमपी की बैतूल सीट पर बसपा प्रत्याशी का निधन हो गया था. जिसके बाद अब 88 सीटों पर कल वोटिंग होगी. जिसमें राजस्थान की 13 सीटें भी शामिल है. 

कुल सीटों में केरल, कर्नाटक, राजस्थान, महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, असम, बिहार, छत्तीसगढ़, प.बंगाल, त्रिपुरा, जम्मू-कश्मीर, मणिपुर राज्यों में चुनाव होगा. 

राजस्थान की 13 सीटों पर होगी वोटिंगः
जबकि राजस्थान की 13 सीटों पर वोटिंग होगी. राजस्थान में टोंक-सवाईमाधोपुर, अजमेर, पाली, जोधपुर, बाड़मेर, जालोर, उदयपुर, बांसवाड़ा, चित्तौड़गढ़, राजसमंद, भीलवाड़ा,  कोटा, बारां-झालावाड़ समेत 13 लोकसभा सीटों पर कल मतदान होगा. 

जहां राहुल गांधी,ओम बिरला,भूपेश बघेल,शशि थरूर,हेमा मालिनी,कैलाश चौधरी, गजेंद्र सिंह शेखावत, एचडी कुमारस्वामी जैसे नेताओं के भाग्य का फैसला होगा.