Assembly Election 2023: छत्तीसगढ़ और मिजोरम में पहले फेज की मतदान प्रक्रिया हुई शुरू, कई दिग्गज नेता अपने भविष्य का खेल रहे दांव

नई दिल्लीः छत्तीसगढ़ और मिजोरम में विधानसभा चुनाव 2023 की शुरुआत हो चुकी है. इसके तहत आज 7 नवंबर को छत्तीसगढ़ में 20 सीटों पर और मिजोरम में 40 सीटों पर मतदान प्रक्रिया जारी है. इन सीटों में कई दिग्गजों का भविष्य दांव पर है. अब तक आम जन के साथ ही छत्तीसगढ़ सरकार के मंत्री कवासी लखमा और भाजपा-कांग्रेस के कई प्रत्याशी मताधिकार कर इस्तेमाल कर चुके हैं. जो आने वाले समय में सरकार बनाने में अपनी अहम भूमिका निभायेंगे. 

छत्तीसगढ़ में 10 सीटों पर वोटिंग सुबह 7 बजे शुरू होगी और दोपहर 3 बजे तक चलेगी. वहीं, बाकी सीटों पर मतदान सुबह 8 बजे शुरू होगा और शाम 5 बजे तक चलेगा. वहीं मिजोरम में वोटिंग 7 बजे शुरू होगी और 4 बजे तक चलेगी.

पहले चरण के लिए 5304 मतदान घोषितः
छत्तीसगढ़ पहले चरण के लिए 25 महिलाओं सहित 223 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला होगा. इस दौरान लगभग 40,78,681 मतदाता करेंगे. इनमें 19,93,937 पुरुष, 20,84,675 महिला और 69 थर्ड जेंडर शामिल हैं. पहले चरण के लिए 5304 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. 

मिजोरम में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच यहां के 8.57 लाख से अधिक मतदाता 174 उम्मीदवारों के चुनावी भाग्य का फैसला करेंगे. इनमें 18 महिलाएं हैं. आपको बता दें कि मिजोरम के सभी 1,276 मतदान केंद्रों पर सुबह 7 बजे मतदान शुरू होगा और शाम 4 बजे तक जारी रहेगा.