राजस्थान में पानी का हलकान ! एक माह के भीतर बांधों की कुल भराव क्षमता में 1.57 प्रतिशत की कमी

जयपुरः गर्मी के साथ ही आम जन की प्यास बुझाने वाले बांध अब प्यासे हो गए है. कंठ तर करने वाले बांधों में पानी की कमी देखी जा रही है. एक माह के भीतर बांधों की कुल भराव क्षमता में 1.57 प्रतिशत की कमी आई है. क्योंकि एक अप्रैल को बांधों में कुल भराव क्षमता का 38.30 प्रतिशत पानी था. जबकि एक मई को बांधों में कुल भराव क्षमता का 36.73 प्रतिशत पानी रह गया है. 

एक माह के भीतर जयपुर संभाग के बांधों में सबसे ज्यादा पानी कम हुआ है. एक माह के भीतर जयपुर संभाग के बांधों में 2.82 %,जोधपुर संभाग के बांधों में 2.38 % कोटा संभाग के बांधों में 0.53 %, बांसवाड़ा संभाग के बांधों में 2.76 % उदयपुर संभाग के बांधों में 2.33 प्रतिशत पानी कम हुआ है.