कड़ाके की सर्दी के बीच नौनिहालों के लिए खुशखबरी, प्रदेशभर के स्कूलों में 25 दिसंबर से 5 जनवरी तक शीतकालीन अवकाश

जयपुर: कड़ाके की सर्दी के बीच नौनिहालों के लिए खुशखबरी है. प्रदेशभर के स्कूलों में 25 दिसंबर से 5 जनवरी तक शीतकालीन अवकाश है. सरकारी-गैर सरकारी स्कूलों में शिविरा पंचांग के मुताबिक छुटि्टयां रहेंगी. 

नए साल के पहले सप्ताह में तापमान ज्यादा गिरा तो और अवकाश बढ़ सकता है. सर्दी के मद्देनजर छुट्टियां बढ़ाने के लिए कलेक्टर को अधिकृत किया जाएगा. श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, चूरू, बीकानेर, जोधपुर, माउंट आबू, जैसलमेर, बाडमेर में पारा शून्य से दो-तीन डिग्री सेल्सियस तक पहुंच जाता है.

आपको बता दें कि कड़ाके की सर्दी के बीच प्रदेश में मौसम का मिजाज बदला है. राजधानी जयपुर समेत कई इलाकों में अलसुबह रिमझिम बारिश हुई. रिमझिम बारिश से सर्दी के तेवर और तीखे होने के आसार है. मौसम विभाग से आज बारिश को लेकर अलर्ट जारी कर रखा था.

जैसलमेर, जोधपुर, बाड़मेर, जालोर, पाली में सुबह से हल्के बादल छाए रहे. जोधपुर, बीकानेर के कुछ इलाकों में हल्की बूंदाबांदी की संभावना जताई थी. वेस्टर्न डिस्टर्बेंस के चलते उत्तर भारत से आ रही बफीर्ली हवाओं के रुकने, अरब सागर से गुजरात तक बनी ट्रफ लाइन के कारण मौसम में बदलाव आया है.