प्रदेश में लोकसभा चुनाव के लिए मतदाता सूचियों के लिए काम जारी, पिछले महीने जारी आंकड़ों के मुताबिक 5 करोड़ 32 लाख 9789 मतदाता

जयपुर: प्रदेश में लोकसभा चुनाव के लिए मतदाता सूचियों के लिए काम जारी हो गया है. पिछले महीने जारी आंकड़ों के मुताबिक राजस्थान में 5 करोड़ 32 लाख 9789 मतदाता है.

2019 के चुनाव में कुल 4.86 करोड़ 2 हजार से अधिक मतदाता थे, यानी 9.48% वोटर बढ़े है. 18 से 19 वर्ष उम्र के वोटर पिछली बार 12 लाख 82 हजार थे जो अब बढ़कर हुए 15.70 लाख हुए हैं. महिला मतदाता पिछली बार 2 करोड़ 32 लाख थीं, अब 2.54 करोड़ 70 हजार से अधिक हैं. 

2019 के चुनाव के बाद महिला वोटर की संख्या 9.70 प्रतिशत बढ़ी है. वहीं, 18 से 39 वर्ष उम्र के मतदाताओं का प्रतिशत 52 से अधिक है. ऐसे में इस लोकसभा चुनाव में बड़ी भूमिका 18 से 39 उम्र के मतदाता निभाने वाले हैं.