छत्‍तीसगढ़ में 'संचार क्रांति' का शुभारंभ, 50 लाख को मिलेंगे निशुल्क स्‍मार्ट फोन

26-07-18 09:37:00

योजना का उद्देश्‍य राज्‍य के दूर-दराज के क्षेत्रों में संचार सुविधाओं के विकास के साथ-साथ डिजिटल इंडिया अभियान के उद्देश्‍यों को पूरा करना है। राष्‍ट्रपति ने इस अवसर पर बस्‍तर के इस आदिवासी इलाके में सर्व सुविधा युक्‍त शासकीय अस्‍पताल के नये बने भवन का लोकापर्ण भी किया।

राष्‍ट्रपति रामनाथ कोविंद ने आज छत्‍तीसगढ़ के बस्‍तर क्षेत्र में स्थि‍त जगदलपुर में आयोजित एक कार्यक्रम में राज्‍य सरकार की संचार क्रांति योजना का शुभारंभ किया। इस योजना के तहत राज्‍य सरकार प्रदेश के 50 लाख लोगों को निशुल्‍क स्‍मार्ट फोन उपलब्‍ध करायेगी।

राष्‍ट्रपति रामनाथ कोविंद ने कहा है कि भारतीय संस्‍कृति, परंपराओं और संविधान में हिंसा का कोई स्‍थान नहीं है। छत्‍तीसगढ़ में बस्‍तर रीजन के मुख्‍यालय जगदलपुर के पास डीमरापाल गांव में बलराम कश्‍यप मेमोरियल चिकित्‍सा महाविद्यालय के नए भवन के लोकार्पण के बाद राष्‍ट्रपति ने ये बात कही।

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद छत्तीसगढ़ के बस्तर के दो दिवसीय दौरे पर बुधवार को संभागीय मुख्यालय जगदलपुर पहुंचे।