सेशेल्स के राष्ट्रपति डेनी फॉर की पीएम मोदी से मुलाकात

26-06-18 02:55:00

राष्ट्रपति भारत-सेशेल्स व्यापार मंच को संबोधित भी करेंगे। उनके साथ एक उच्च स्तरीय प्रतिनिधिमंडल आया है जिसमें दो कैबिनेट मंत्री तथा वरिष्ठ अधिकारी शामिल हैं।

दोनों देशों के बीच रक्षा समेत विभिन्न क्षेत्रों में व्यापक सहयोग की समीक्षा होगी। 27 तारीख तक राष्ट्रपति फॉर दिल्ली के अलावा कई स्थानों की यात्रा करेंगे।

सेशेल्स के राष्ट्रपति डैनी फॉर तीन दिन की यात्रा पर भारत पहुंचे हैं। सोमवार को डैनी फाउरे का राष्ट्रपति भवन में औपचारिक स्वागत किया गया और उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर से सम्मानित किया गया।

सेशेल्स के राष्ट्रपति डैनी फॉर और पीएम मोदी के बीच कल वार्ता बहुत ही सार्थक रही। पीएम मोदी ने बताया कि सेशेल्स ने अफ्रीका में उच्चतम मानव विकास सूचकांक को प्राप्त किया है और ब्लू इकोनॉमी के ग्लोबल लीडर्स में से एक बन कर उभरा है।