बीकानेर| टमाटर अब और लाल हो गया है, जहां 30-40 रु बिकने वाला टमाटर अब 120रु के भाव पर बिक रहा है ऐसे में टमाटर ख़रीदना अब लोगों के किए मुश्किल की नहीं नामुमकिन हो गया है, जहां आम लोगों की पहुंच से टमाटर बहुत दूर नज़र आ रहा है| वहीं अन्य सब्जियों के भाव आसमान छू रहे है|
प्याज़ काटने के दौरान आंखों में आंसू निकलते तो देखे होंगे, लेकिन इन दिनों टमाटर खाने के शौक़ीन लोगों के आंसू निकल रहे है और निकले भी क्यूं ना, क्योंकि 30-40 रु किलो बिकने वाला टमाटर अब 120 रु किलो जो पहुंच गया है, जहां खुदरा मंडियों में टमाटर 120 रु बिक रहा है ऐसे में टमाटर खाने वाले के मन को मसोज रहा है अचानक से बढ़ा भाव।
बारिश के कारण टमाटर की आवक बिलकुल ख़त्म की हो गई है| ऐसे में हिमाचल प्रदेश ओर महाराष्ट्र जैसे इलाक़ों से टमाटर की आवक हो रही है| ऐसे में टमाटर के दाम आसमान छू रहे है, वहीं ग्राहक टमाटर के इन भावो को सुनकर ही दुकान छोड़ देते है| दुकानदार का कहना है कि वो मजबूर है पीछे से आवक नहीं है| वहीं महिलाओं का कहना है कि टमाटर उनकी पहुंच से बाहर हो गया है ऐसे में उनका बजट बिगड़ गया है|