खींवसर (नागौर)। ग्राम सेवा सहकारी समिति खींवसर परिसर में फसली ऋण माफी शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में 150 किसानों को ऋण माफी प्रमाण पत्र वितरण किए गए, जिस पर किसानों ने सरकार का आभार प्रकट किया।
इस शिविर में मुख्य अतिथि के तौर पर पूर्व सरपंच सीताराम भाटी मौजूद रहे। इस दौरान किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि, "सरकार द्वारा किसानों का फसली ऋण माफ किया तो किसान भाईयों को फायदा हुआ, कर्ज कम हुआ है।" इस शिविर में शंकरलाल चाडक, पूर्व सरपंच सीताराम भाटी, सेन्ट्रल कॉ-ऑपरेटिव बैंक मैनेजर दिनेश शर्मा, जेठाराम जाट ऋण पर्यवक्षक,व्यवस्थापक उकाराम डुकिया, किसान सभा अध्यक्ष चुनाराम पालियाल, ग्राम सेवा सहकारी समिति अध्यक्ष पुसाराम आचार्य, मेहराम चौधरी व्यवस्थापक यूनियन अध्यक्ष, जगदीश राठी, घनश्याम देवड़ा, रामपाल प्रजापत व ग्रामीण मौजूद रहे।