आमेट (राजसमंद) । आमेट उपखण्ड पर ग्राम सेवा सहकारी समिति परिसर में राज्य सरकार की ओर से किसानों के लिए ऋण माफी योजना शिविर का आयोजन किया गया। जिसके तहत तहसील के किसानों को शिविर में प्रधान अरविंद कंवर की अध्यक्षता और नगर पालिका चेयरमैन नर्बदा देवी केमुख्य आतिथ्य में 110 किसानों को 25 लाख 82 हजार के ऋण माफी प्रमाण-पत्र दिये गए।
राज्य सरकार की किसान ऋण माफी आदेश के बाद तहसील के विभिन्न किसानों को जिनके 2 हेक्टेयर से कम की उपजाऊ खेती पर अल्पकालीन फसली ऋण, जो साल में दोनों फसलों के लिए गए। 50 हजार तक के लघु सीमांत कृषक ऋण माफ कर देने के आदेश के बाद समिति परिसर में 110 किसानों के ऋण माफी के प्रमाण पत्र अतिथियों द्वारा दिये गए।