भिवाड़ी(अलवर)। शहर में पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर होटल, ढाबे व रेस्टोरेंट आदि में एक सघन जांच अभियान चलाया गया। जिसके दौरान शहर के मुख्य स्थान सेंट्रल मार्केट स्थित सेंट्रल होटल से तीन संदिग्ध युवतियों सहित एक युवक को गिरफ्तार किया है।
जानकारी के अनुसार जब पुलिस होटल में जांच के लिए पहुंची तो पुलिस को देखकर तीनों युवतियां भागने लगी, जिन्हें मौके पर ही पकड़ लिया गया। पुलिस पूछताछ में युवतियां कोई भी संतुष्टि जनक जवाब नहीं दे पाई और कोई भी आईडी प्रूफ नहीं सकी। जिससे संदिग्ध मानते हुए गिरफ्तार कर लिया साथ ही मौके से एक युवक को गिरफ्तार कर लिया। जिन्हें आज कोर्ट में पेश किया गया है। पुलिस को युवतियों के देह व्यापार में संलिप्त होने का अंदेशा है। बहरहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।