गृह मंत्री अमित शाह ने गांधीनगर में किया मतदान, नारणपुरा मतदान केंद्र पर डाला वोट

नई दिल्ली: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने गुजरात के अहमदाबाद में नारणपुरा मतदान केंद्र पर परिवार के साथ जाकर अपना वोट डाला केंद्रीय गृह मंत्री और वरिष्ठ भाजपा नेता अमित शाह गांधीनगर लोकसभा सीट से पार्टी के उम्मीदवार हैं. 

मतदान के बाद अमित शाह ने कहा तेज गर्मी के बावजूद  मतदान के रुझान बहुत उत्साहजनक हैं. जहां तक ​​गुजरात का सवाल है, गुजरात के मतदाताओं ने सिर्फ ढाई घंटे में लगभग 20 प्रतिशत मतदान पूरा कर लिया है. मुझे पूरा विश्वास है कि मतदाता एक ऐसी सरकार चुनेंगे जो स्थिरता, सुरक्षा और समृद्धि प्रदान करेगी और भारत को गरीबी से मुक्त कर देगी. लोकतंत्र के इस त्योहार के अवसर पर मैं सभी को शुभकामनाएं देता हूं और देशवासियों से अपील करता हूं कि वे लोकतंत्र के इस उत्सव में भाग लें. 

इसके बाद अमित शाह कामेश्वर महादेव मंदिर पहुंचे जहां सपत्नीक भगवान शंकर की पूजा अर्चना की. बता दें कि गांधीनगर लोकसभा सीट से कांग्रेस ने अपनी पार्टी सचिव सोनल पटेल को चुनावी मैदान में उतारा है.