बीकानेर | केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने रविवार को बीकानेर से श्रीडूगरगढ़ तक रेल के जनरल डिब्बे में यात्रा की और लोगों से केंद्र सरकार की योजनाओ के बारे में जानकारी ली| केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल को रविवार को श्रीडूगरगढ़ क्षेत्र के गांवों में जनसुनवाई के लिए जाना था तो उन्होंने रेल मार्ग से जनरल डिब्बे में यात्रा की और लोगों से मिले|
इससे पहले मंत्री ने रेलवे स्टेशन पर भी लोगों से मुलाकात की और उनकी समस्याओ को सुना| उन्होंने कहा कि इस प्रकार की यात्रा से वो उन लोगों तक पहुच सकते है जो लोग उन तक नहीं आ पाते और इस प्रकार से सरकार की और से मिलने वाली सुविधा का लाभ आमजन तक पहुचा या नहीं इसकी जानकारी भी मिल जाती है|
, , , , , , ,