प्रदेश में अवैध खनन पर नकेल कसेगी भजनलाल सरकार, रोकथाम को लेकर खान विभाग ने शुरू किया अभियान

जयपुरः प्रदेश में भजनलाल सरकार अवैध खनन पर नकेल कसेगी. रोकथाम को लेकर खान विभाग ने अभियान शुरू किया है. अवैध बजरी खनन, परिवहन, भंडारण पर सघन जांच व कार्रवाई होगी. ऐसे में खान विभाग ने प्रभावी कार्रवाई को लेकर 27 टीमों का गठन किया है. जिसमें जयपुर 5, कोटा 10, उदयपुर 6 और जोधपुर में 6 टीमें गठित की गई है. 

मुख्यालय स्तर पर ADM विजिलेंस और स्थानीय स्तर पर ADM  मॉनिटरिंग करेंगे. टीमें आरएमएमसीआर के तहत कार्रवाई करने के लिए अधिकृत होगी. वहीं स्थानीय स्तर पर जिला व पुलिस प्रशासन से समन्वय और सहयोग मांगा है. 

अवध खनन के खिलाफ रोकथाम के लिए गठित टीमें बजरी खनन नदी क्षेत्रों की निगरानी के साथ ही लिप्त वाहनों के मूवमेंट पर सख्त नजर रहेगी. खुद खनन निदेशक भगवती प्रसाद कलाल अभियान की प्रगति पर नजर रखेंगे.