उत्साह के तौर पर मनाया जाता है बीकानेर स्थापना दिवस, चंदा महोत्सव से होती है कार्यक्रमों की शुरुआत

रिपोर्टर-लक्ष्मण राघव 

बीकानेर: बीकानेर के स्थापना दिवस को लेकर कई दिनों तक आयोजनों का सिलसिला चलता है. बीकानेर के लोग स्थापना दिवस को एक उत्साह के तौर पर मनाते है. स्थापना दिवस से पहले चंदे बनाए जाते हैं . इन पर संदेश उकेरे जाते है जाते हैं जो कभी पर्यावरण के संरक्षण के लिए होते हैं तो कभी सामाजिक संदेश लिए हुए बीकानेर से एक ख़ास रिपोर्ट.

बीकानेर की जब स्थापना हुई तब पतंगों  का प्रचलन नहीं हुआ करता था लेकिन बावजूद इसके यहाँ के स्थानीय लोग काग़ज़ से बड़े आकार की चंदे बनाया करते थे और उन्हें उड़ाया करते थे. बरसों से चली आ रही इस परंपरा का आज भी शहर के भीतरी इलाकों में निर्वहन हो रहा है भले ही ये पतंगें उड़ाई जाती है लेकिन अपनी कला और परंपरा का संरक्षण करने वाला एक वर्ग जो आज भी बड़े चाव से इनको तैयार करता है .चंदे देखते ही बनते हैं इन पर कई तरह के संदेश के लिए होते हैं कई तस्वीरें भी इन पर उकेरी जाती है .इस बार महाराजा गंगा सिंह की तस्वीर भी देखते ही बनती थी साथ ही इन चंदों पर चाइनीज़ मांझा उपयोग नहीं करने का संदेश भी उकेरा गया है .एक युवा कहते हैं कि वर्षों से चली आ रही परंपरा हम निर्वहन कर रहे हैं

बीकानेर स्थापना दिवस पर होने वाली पतंगबाजी को लेकर प्रशासन के साथ साथ कलाकार भी चाइनीज मांझे के बहिष्कार का संदेश पतंगों पर उकेर अपने चित्रों के माध्यम में आमजन तक पहुंचा रहे है. साथ ही शहर की समस्याओं पर ध्यान आकर्षित कर रहे है. बीकानेर शहर के 537 वे स्थापन दिवस अक्षय द्वितीया व तृतीया पर पतंगबाजी की जाती है. पतंगबाजी में चाइनीज मांझे से होने वाले हादसों को लेकर एक और प्रशासन चाइनीज मांझा बेजने वालो पर कार्यवाही कर रहा है वही शहर के युवा कलाकार अपनी कलम से इस मांझे से होने वालो हादसों को अपनी विशेष गोल पतंग जिसे स्थानीय भाषा में चंदा कहते है उस पर हादसों के चित्र उकेर आम आदमी को इस मांझे के बहिष्कार का संदेश दे रहे है. इसके साथ साथ शहर की समस्याओं का भी चित्रण कर प्रशासन व जनप्रतिनिधियों पर तंज कस रहे है

गौरतलब है की चाइनीज मांझे से हर वर्ष सैकड़ों पक्षियों का जीवन समाप्त हो रहा है साथ ही कई हादसे भी हो रहे है. इन्ही हादसे से बचाने की एक सार्थक मुहिम चलाई जा रही है. साथ ही आज भी ख़ूबसूरत चंदे बनाकर अपनी परंपरा को ज़िंदा रखे हुए है