Lok Sabha Elections 2024: बीजेपी राजस्थान के नेताओं को मिला बाहर का जिम्मा, प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी जायेंगे ओडिशा

जयपुर: राजस्थान में बीजेपी का मिशन 25 क्या रहेगा यह तो लोकसभा चुनाव के परिणाम तय करेंगे. लेकिन इससे पहले राज्य के बीजेपी नेताओं को अलग अलग राज्यों में चुनावी मोर्चे पर भेजा जा रहा है. कुछ जगह विधानसभा और लोकसभा दोनों चुनावों की जिम्मेदारी संभालनी होगी.बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी ओडिसा जायेंगे..केंद्रीय मंत्रियों को भी अलग अलग राज्यों में जिम्मेदारी दी गई है. केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल चार राज्यों की जिम्मेदारी है. प्रवासी वोटर्स को साधना भी बड़ी जिम्मेदारी होगी.

राजस्थान के नेताओं को कुशल संगठन कर्ता माना जाता है चाहे बीजेपी हो या कांग्रेस के नेता राजस्थान में सभी 25 लोकसभा सीटों पर मतदान प्रक्रिया पूरी हो चुकी है परिणामों का इंतजार है. इसी बीच अन्य राज्यों में जारी मतदान प्रक्रिया और कुछ जगह हो रहे विधानसभा चुनावों के मद्देनजर राजस्थान के नेता अलग अलग राज्यों में मोर्चा संभालेंगे. इनमें प्रमुख तौर और बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी है जिन्हें बीजेपी केंद्रीय नेतृत्व ने ओडिशा की कमान दी है. राजस्थान के बीकानेर से सांसद और केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल को चार राज्यों कीजिम्मेदारी दी है सबसे संवेदनशील चुनावी राज्य राज्य उत्तर प्रदेश और पश्चिम बंगाल में जिम्मा संभालेंगे अर्जुन राम मेघवाल, साथ ही पंजाब और कर्नाटक में भी चुनावी दौरे पर रहेंगे. केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत,केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव और केंद्रीय राज्य कैलाश चौधरी को भी ओडिसा का जिम्मा दिया गया है. पूर्व बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष अरुण चतुर्वेदी और पूर्व नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ जायेंगे तेलंगाना.

--प्रदेश भाजपा के नेताओं को दूसरे राज्यों में दी जिम्मेदारी--
बीजेपी प्रदेश महामंत्री श्रवण सिंह बगड़ी का आंध्रप्रदेश दौरा
आंध्र में पीएम मोदी और गृह मंत्री अमित शाह के चुनावी दौरे और कार्यक्रम देखेंगे बगड़ी 
साथ ही आंध्रप्रदेश के विधानसभा चुनाव में भी संभालेंगे जिम्मेदारी 
खासतौर से प्रवासी राजस्थानियों के बीच पार्टी का करेंगे प्रचार 
बीजेपी प्रदेश उपाध्यक्ष मुकेश दाधीच भी जाएंगे आंध्रप्रदेश
बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के आंध्रप्रदेश में दौरों को देंगे अंतिम रूप
वहीं आंध्र चुनाव में सोशल मीडिया का काम देखेंगे राजस्थान के नेता हिरेंद्र कौशिक और उज्ज्वल देखेंगे सोशल मीडिया

 -- टीम भजनलाल सरकार के मंत्रियों को टास्क--
मंत्री राज्यवर्धन सिंह ,मंत्री कन्हैया लाल चौधरी 
मंत्री अविनाश गहलोत,मंत्री जोगाराम पटेल को ओडिशा का जिम्मा

--तेलंगाना में सुनील बंसल पहले से ही संभाले हुए हैं जिम्मेदारी
टीम सीपी जोशी के सदस्यों को तेलंगाना का टास्क दिया है
नारायण पंचारिया,प्रभु लाल सैनी,दामोदर अग्रवाल
जितेंद्र गोठवाल ,विजेंद्र पूनिया,आई दान सिंह भाटी
कैलाश मेघवाल,भागीरथ चौधरी ,हरिराम रिणवा को जिम्मेदारी
जयपुर ग्रेटर मेयर सौम्या गुर्जर को भी तेलंगाना में टास्क 
प्रवासी राजस्थानियों को साधने का काम करेंगे

बहरहाल राजस्थान के बीजेपी नेताओं को लेकर लगातार जिम्मेदारी मिलती रहेगी. सभी प्रमुख नेताओं को अलग अलग राज्यों में भेजा जाएगा. इनमें मंत्री, सांसद, विधायक, बीजेपी प्रदेश पदाधिकारी और अन्य प्रमुख नेता शामिल है. इनमे कुछ वो नेता भी है जिनके चुनावी भाग्य का निर्णय भी आना शेष है.