जोधपुर से अयोध्या के लिए देश की पहली आस्था स्पेशल ट्रेन रवाना, 1446 यात्रियों को लेकर कल पहुंचेगी अयोध्या

जोधपुर: जोधपुर से अयोध्या के लिए भारत की पहली आस्था स्पेशल ट्रेन आज दोपहर को भगत की कोठी रेलवे स्टेशन से रवाना हुई. ये ट्रेन 1, 446 यात्रियों को लेकर अयोध्या कल पहुंचेगी. 

इसको लेकर आज जोधपुर के भगत की कोठी रेलवे स्टेशन पर मिले सम हो नजर आया अयोध्या के लिए जाने वाले राम भक्तों का तिलक और भगवा दुपट्टा पहना कर स्वागत किया गया. ट्रेन में एसी कोच में सवार होकर कारसेवक रवाना हुए. 24 कोच लेकर रवाना हुई ट्रेन जोधपुर से अयोध्या तक जाने वाली ट्रेन जोधपुर से मेड़ता रोड डेगाना खाटू होते हुए अयोध्या तक पहुंचेगी. आस्था स्पेशल ट्रेन में जोधपुर के अलावा फलोदी जैसलमेर बाड़मेर से भी राम भक्त सवार होकर अयोध्या के लिए गए हैं. 

रेलवे डीआरएम पंकज कुमार सिंह ने बताया इस आस्था स्पेशल ट्रेन को आईआरसीटीसी के माध्यम से बुक करवाया गया था. जिसमें यह पहली ट्रेन आज भगत की कोठी से रवाना हुई. गहन जांच करके ट्रेन को रवाना किया गया. यात्रियों को कोई असुविधा नहीं हो इसको लेकर खास व्यवस्था की गई है. रेल विभाग के साथ ही संतों ने ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.