VIDEO: पेपर लीक पर सरकार सख्त, नकल पर कसेगी नकेल, देखिए ये खास रिपोर्ट

जयपुर: प्रदेश में भजनलाल सरकार के आते ही पेपरलीक जैसी घटनाओं को लेकर अब सभी विभाग पूरी तरह से मुस्तैद है शिक्षा विभाग की ओर से आगामी बोर्ड की भर्ती परीक्षाओ को लेकर खाका बुना जा रहा है जिससे नकल गिरोह और पेपरलीक करने वालों लोगो से सख्ती से निपटा जा सकें आगामी दिनों में उच्च माध्यमिक (व्यावसायिक) एवं वरिष्ठ उपाध्याय परीक्षाएं 29 फरवरी 2024 और माध्यमिक, माध्यमिक (व्यावसायिक) एवं प्रवेशिका परीक्षाएं 07 मार्च से प्रारम्भ होना प्रस्तावित है. 

बोर्ड की परीक्षाओं में अब नकल पर होगी नकेल

ब्लैकलिस्टेड कार्मिकों को नहीं दी जाएगी जिम्मेदारी

पेपरलीक में लिप्त रहे कार्मिकों नहीं मिलेगी परीक्षाओं में जिम्मेदारी

वहीं पेपरलीक में शामिल पाए जाने पर होगी राशि की वसूली

परीक्षार्थियों को हुए नुकसान की नकद राशि के रूप मे होगी वसूली

बोर्ड की परीक्षाओं में पेपरलीक सहित नकल पर नकेल कसने के लिए शिक्षाविभाग अपना मसौदा तैयार कर है पीरक्षाओं में ऐसे कार्मिकों को अब परीक्षा संबधी दायित्व नहीं दिया जाएगा जो पहले से पेपरलीक जैसी घटनाओं में लिप्त रहे है,इसके साथ ही अब पीरक्षाओं में पेपर लीक,नकल जैसे मामलो में लिप्त पाए जाने वाले कार्मिक से विभाग परीक्षाओं में खर्च होने वाली राशि वसूलेगा वहीं परीक्षार्थियों को हुए नुकसान की भरपाई नकद राशि के रूप में की जाएगी शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने हाल में ही उच्चाधिकार समिति की बैठक में सभी अधिकारियों को निर्देश दिए,

परीक्षाओं में सीसीटीवी कैमरे,वीडियोंग्राफी होगी मॉनिटरिंग

परीक्षाओं केंद्रोँ पर माइक्रोआब्जर्वर से होगी मॉनिटरिंग

परीक्षाओं के बाद जिन परीक्षकों द्वारा कॉपी जांच की जाती है,

कॉपी पर कार्य पूर्ण होने का समय भी लिखने की गाइडलाइन होगी जारी

कॉपी जांच का कार्य पूर्ण होने के दिन ही परीक्षार्थियों के भेजने होंगे अंक

बोर्ड की परीक्षाओं के दौरान अब परीक्षा केंद्रं पर  माइक्रोआब्जर्वर से मॉनिटरिंग की जाएगी साथ ही परीक्षा केदों पर सीसीटीवी कैमरे,वीडियोंग्राफी होगी इसके साथ ही परीक्षाओं के बाद विक्षकों के द्वारा कॉपी जांचते ही कॉपी पर समय पर अंकित करना पडेगा,वहीं कॉपी जांच का कार्य पूर्ण होने के दिन ही परीक्षार्थियों को संबधित कॉपी के अंक भी भेजने होंगे.
पेपरलीक जैसी घटनाओं को लेकर प्रदेश के बेरोजगार अभ्यर्थी वेहद आहत है ऐसे में अब सरकार हर परिस्थिती से नपटने की तैयारी कर रहे है जिससे पेपरलीक जैसी घटनाओं को रोककर बेरोजगार अभ्यर्थियो में विश्वास कायम किया जा सकें.