Weather Update: राजस्थान में तीखे होने लगे गर्मी के तेवर, होली से पहले शुष्क रहेगा मौसम

जयपुर: राजस्थान में गर्मी के तेवर तीखे होने लग गए हैं. बाड़मेर, जैसलमेर, जालोर, जोधपुर के तापमान में बढ़ोतरी देखने को मिली है. इन जिलों में दिन का तापमान 37 डिग्री से ऊपर दर्ज हुआ है.

सबसे ज्यादा गर्मी बाड़मेर में है जहां का पारा 39.2 डिग्री तक पहुंच गया है. मौसम विशेषज्ञों की माने तो अभी और गर्मी बढ़ सकती है. मौसम विभाग ने 26 मार्च से प्रदेश के मौसम में बदलाव के संकेत दिए है.

एक वेस्टर्न डिस्टर्बेंस राजस्थान में एक्टिव हो सकता है. इस सिस्टम के असर से प्रदेश में बादल छाने के साथ बारिश के संकेत हैं.