सरकार का अहम फैसला, गन्ने के जूस से एथेनॉल बनाने पर लगी रोक हटाई

नई दिल्लीः सरकार ने बड़ा फैसला लेते हुए गन्ने के जूस से एथेनॉल बनाने पर लगी रोक हटा दी है. जिसको लेकर खाद्य मंत्रालय ने शनिवार को नया आदेश जारी करते हुए कहा एथेनॉल के उत्पादन में गन्ने के जूस और B-हैवी गुड़ का इस्तेमाल होता रहेगा. 2023-24 में ग्रीन फ्यूल एथेनॉल के उत्पादन में कोई कमी नहीं आएगी. साथ ही सप्लाई भी बाधित नहीं होगी. इससे पहले सरकार ने सरकार ने 7 दिसंबर को एथेनॉल उत्पादन के लिए गन्ने के जूस और शुगर सीरप के इस्तेमाल पर रोक लगा दी थी. 

फैसले के हित में सरकार ने कहा था कि यह फैसला घरेलू मार्केट में चीनी की बढ़ती कीमतों और निर्बाध सप्लाई के लिए लिया गया था. ऑयल मार्केटिंग कंपनियां भी हर डिस्टलरी के लिए दोबारा से उत्पादन लक्ष्य जारी करेंगी. इसके बाद कंपनियों को अपने फैसले की जानकारी खाद्य मंत्रालय को भी देनी पड़ेगी. साथ ही शुगर मिल और डिस्टलरी को भी उत्पादन की जानकारी देनी पड़ेगी. 

सरकार ने गन्ने के जूस और B-हैवी गुड़ के इस्तेमाल पर लगी रोक हटाने का फैसला लिया. चालू वित्त वर्ष 2023-24 के लिए 17 लाख टन शुगर को एथेनॉल इस्तेमाल में प्रयोग किया जाएगा. प्रतिबंध से पहले 6 लाख टन शुगर को एथेनॉल उत्पादन में इस्तेमाल किया जा चुका है. सरकार का अनुमान है कि देश में शुगर का उत्पादन घटकर लगभग 3.3 करोड़ टन रह जाएगा. पिछले सीजन में शुगर प्रोडक्शन 3.73 करोड़ टन रहा था.