इस बार बढ़ाया जा सकता खरीफ उत्पादन का लक्ष्य, दलहन-तिलहन को दिया जा सकता है बढ़ावा

जयपुर: इस बार खरीफ उत्पादन का लक्ष्य बढ़ाया जा सकता है. दलहन-तिलहन को बढ़ावा दिया जा सकता है. मूंग,मोठ, उड़द, बाजरा, मक्का का रकबा बढ़ाया जा सकता है. जबकि मूंगफली और चावल का रकबा घटाया जा सकता है. 

पानी की कमी के चलते मूंगफली और चावल का रकबा घटाया जा सकता है. उधर, ग्वार और कपास के रकबे पर भी असर दिखाई दे सकता है. पिछले साल के लक्ष्य को बढ़ाकर 1 करोड़ 64 लाख से ज्यादा किया जा सकता है.