VIDEO: राज्यसभा में मल्लिकार्जुन खड़गे बोले, कांग्रेस ने 70 साल में लोकतंत्र को बचाया, नाम बदलने से कुछ नहीं होता, हम INDIA हैं

नई दिल्ली: राज्यसभा में मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि कांग्रेस ने 70 साल में लोकतंत्र को बचाया. नाम बदलने से कुछ नहीं होता, हम INDIA हैं. हमको अनपढ़ समझा जाता है. बदलना है तो अब हालात बदलो, नाम बदलने से कुछ नहीं होता. 

हमसे पूछा जाता है 70 सालों में क्या किया. जो पत्थर नींव में पड़ते हैं वो दिखाई नहीं पड़ते. बाबा साहब अंबेडकर की भूमिका सबसे अहम रही. नेहरू जी की कैबिनेट में सबसे योग्य लोग शामिल थे. अंबेडकर, श्यामाप्रसाद मुखर्जी कैबिनेट में शामिल थे. नेहरू जी धैर्यपूर्वक विपक्ष के सदस्यों की सुनते थे. 

मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि बदलना है तो अब हालात बदलो. ऐसे नाम बदलने से क्या होता है? देना है तो युवाओं को रोजगार दो. सबको बेरोजगार करके क्या होता है? दिल को थोड़ा बड़ा करके देखो. लोगों को मारने से क्या होता है? कुछ कर नहीं सकते तो कुर्सी छोड़ दो. बात-बात पर डराने से क्या होता है? अपनी हुक्मरानी पर तुम्हें गुरूर है. लोगों को डराने-धमकाने से क्या होता है?