सुखदेव सिंह गोगामेड़ी हत्याकांड में 7 आरोपियों को NIA की स्पेशल कोर्ट ने 2 जनवरी तक भेजा जेल

जयपुरः सुखदेव सिंह गोगामेड़ी हत्याकांड़ में सोमवार को  शूटर रोहित राठौड़ और नितिन फौजी सहित 7 आरोपियों को  NIA की स्पेशल कोर्ट में पेश किया गया. जहां कोर्ट ने 2 जनवरी तक सभी को जेल भेजा है. 

NIA की ओर से एडवोकेट तेजप्रकाश शर्मा ने पक्ष रखा. NIA की स्पेशल कोर्ट में जज रविंद्र कुमार द्वितीय ने आदेश दिए. मामले में शूटर रोहित राठौड़ और नितिन फौजी, रामवीर जाट, उद्यम सैन, राहुल और सुमित सहित भवानी सिंह उर्फ रॉनी को NIA की स्पेशल कोर्ट में पेश किया गया. जहां उन्हें 2 जनवरी जेल में भेजा गया है. आरोपी पूजा सैनी को भी 2 जनवरी तक जेल में भेजा गया है. 

सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या 5 दिसंबर की दोपहर 1 बजकर 21 मिनट पर जयपुर में हुई थी. दोनों हमलावर रोहित और नितिन फौजी शाहपुरा निवासी नवीन सिंह शेखावत को साथ लेकर सुखदेव सिंह से मिलने पहुंचे थे. श्याम नगर स्थित मकान में करीब 4 मिनट बातचीत करने के बाद दोनों हमलावरों ने अचानक गोलियां बरसा दी. ताबड़तोड़ गोलियां मारने से सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की मौके पर ही मौत हो गई. हमलावर जिस नवीन सिंह को साथ लेकर गए थे, उसकी भी हत्या कर दी.