टोंक में हत्याकांड़ के खुलासे और कई मांगों को लेकर सर्दी में धरना जारी

टोंकः अमरीश मीणा हत्याकांड मामले को लेकर इस कड़ाके की ठंड़ के बीच लोगों का धरना जारी है. मेहंदवास थाने के बाहर ग्रामीण और मृतक के परिजन लगातार धरने पर डटे हुए है. परिजनो की मांग है. कि हत्याकांड की आरोपियों की गिरफ्तारी की जाएं. जबकि आरोपी अभी तक पुलिस की पहुंच से बाहर चल रहे है. 

रात भर ठंड से धरनार्थी ग्रामीण और मृतक के परिजन जूझते दिखे. ऐसे में अलसुबह भी अलाव जलाकर ठंड से बचने का जुगाड़ किया गया. अमरीश हत्याकांड के आरोपियों की अब तक गिरफ्तारी नहीं होने ग्रामीण और मृतक के परिजन मे खासा आक्रोश का माहौल बना हुआ है. परिजनो की मांग है. कि हत्याकांड की आरोपियों की गिरफ्तारी की जाएं. साथ ही आर्थिक सहायता, हत्याकांड का खुलास, डेयरी बूथ आवंटन और एक संविदा नौकरी दी जाए. 

बता दें कि  मेहंदवास थाने के बाहर कल सुबह 11 बजे से धरना जारी है. मामला 16 दिसम्बर है. जब छात्र अमरीश मीणा की हत्या कर दी गई थी. कुएं में रस्सी के सहारे अमरीश का शव लटका मिला था. शव के गले हाथ-पैर में बंधी रस्सी मिली थी. इसके बाद से ही पुलिस की जांच पड़ताल जारी है.