राशिद की पारी राजस्थान पर पड़ी भारी, गुजरात टाइटंस ने आरआर के खिलाफ 3 विकेट से दर्ज की जीत

नई दिल्लीः आईपीएल में गुजरात टाइटंस ने राजस्थान के खिलाफ रोमांचक मुकाबले में 3 विकेट से शानदार जीत हासिल की. टीम ने नजदीकी मुकाबले में अंतिम ओवर में गेम पलटते हुए जीत दर्ज की. राजस्थान ने टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए 196 रन बनाए. टीम के लिए सैमसन और पराग ने शानदार अर्धशतकीय पारी खेली. जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी गुजरात ने राशिद की पारी के बदौलत 3 विकेट से विजय दर्ज की. इसके साथ ही राजस्थान के विजय रथ पर एक बार के लिए विराम लग गया है. 

राजस्थान ने टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए 196 रन बनाए थे. टीम के लिए ओपन करने उतरी यशस्वी और जोस बटलर कुछ अच्छी शुरुआत नहीं दे पाए. यशस्वी 24 रन बनाकर वापस लौट गए. जिसके बाद बल्लेबाजी करने आए. कप्तान सैमसन और रियान पराग जबरदस्त लय में नजर आए. और दोनों ने अर्धशतक जड़ दिया. सैमसन ने 38 गेंद में 68 रन तो यशस्वी ने 48 में 76 रन बनाए. जिसकी बदौलत टीम बोर्ड पर 196 रन लगा सकी, 

जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी गुजरात की टीम ने धुआंधार शुरुआत के साथ मैच में जान ला दी. शुभमन गिल और साई सुदर्शन के बीच 64 रन की साझेदारी हुई. सुदर्शन ने 35 रन बनाए. गिल ने44 गेंद में 72 रन बनाए जिसमें 6 चौके और 2 छक्के शामिल रहे. लेकिन टीम को उसके बाद लगातार झटके लगते रहे. विजय शंकर और तेवतिया बलास्टर बल्लेबाज क्रीज पर आए. विजय ने 16 और तेवतिया ने 22 रन बनाए. लेकिन यहां पर आकर मैच फंसता हुआ नजर आया. जहां हीरो साबित हुए राशिद खान. राशिद खान ने अंतिम ओवरों में 11 गेंद में 24 रन की धुआंधार पारी खेलकर गुजरात की जीत में अहम योगदान दिया. और टीम को 3 विकेट से जीत दिलाई.