RBI के एक्शन का कोटक बैंक के स्टॉक पर पड़ा बड़ा असर, निवेशक धड़ाधड़ बेच रहे शेयर

नई दिल्ली: RBI के एक्शन का कोटक बैंक के स्टॉक पर असर पड़ा है. निवेशक धड़ाधड़ अपना शेयर बेच रहे हैं. कोटक बैंक के शेयर 13 फीसदी तक गिर गए हैं. 

फिलहाल कंपनी का शेयर 10.04% यानी 184.95 फिसला है. 1,657.85 पर कंपनी का शेयर कारोबार कर रहा है. कल RBI ने कोटक महिंद्रा बैंक के खिलाफ एक्शन लिया था.  

नया कस्टमर नहीं जोड़ने और क्रेडिट कार्ड जारी नहीं करने के आदेश दिए थे. आरबीआई ने इसको लेकर प्रेस रिलीज जारी किया था. जिसके अनुसार आईटी रिस्क मैनेजमेंट फ्रेमवर्क में कमी पाई गई.

इसके अलावा बैंकिंग सिस्टम और उसके ऑनलाइन व डिजिटल बैंकिंग चैनल्स में भी पिछले दो सालों में आउटेज देखने को मिला है. इसकी वजह से बैंक के कस्टमर को कई परेशानी का सामना करना पड़ाय आरबीआई ने बताया कि कोटक महिंद्रा बैंक के आईटी इन्वेंट्री मैनेजमेंट और डेटा सिक्योरिटी में भी गंभीर कमियां हैं.