माउंटआबू में कड़ाके की सर्दी का दौर जारी, कई इलाकों में जमी बर्फ की परत, ओस की बूंदे बर्फ में हुई तब्दील

माउंट आबू: पूरे राजस्थान में कड़ाके की सर्दी का दौर जारी है. वहीं राजस्थान का कश्मीर कहे जाने वाले माउंट आबू में भी कड़ाके की सर्दी का सितम देखने मिल रहा है.वहीं न्यूनतम तापमान में भी लगातार गिरावट देखने को मिल रही है और गिरते हुए तापमान की वजह से कहीं ना कहीं सामान्य जन जीवन भी प्रभावित होता हुआ नजर आ रहा है.

आज न्यूनतम तापमान माइनस 3 डिग्री पर दर्ज किया गया तो अधिकतम तापमान 24.5 डिग्री पर दर्ज हुआ.सर्द हवाओ के कारण हाड़ कंपाने वाली सर्दी से लोगों के हाल बेहाल हो गए है.वहीं कड़ाके की सर्दी से बचाव के लिए लोग अलाव जलाकर सर्दी से बचने का प्रयास करते हुए नजर आ रहे हैं.

वहीं आज सुबह मैदानी इलाके हो या फिर घर के बाहर रखे पानी के पात्र सभी जगहों पर बर्फ ही बर्फ जमी हुई नजर आई.कड़ाके की सर्दी के बीच पर्यटक माउंट आबू के पर्यटन स्थलों पर घूमने का आनंद लेते हुए नजर आए.नए साल के पहले सप्ताह में पहली बार माइनस 3 डिग्री तापमान दर्ज किया गया. माउंट आबू में कड़ाके की सर्दी के चलते जिला कलेक्टर डॉ. भंवर  लाल ने एक आदेश जारी कर कक्षा 1 से 8 वी तक के बच्चो व आंगनबाड़ी की छुट्टी घोषित कर दी है.