दूसरे चरण के लिए थमा चुनाव प्रचार का शोर, 26 अप्रैल को देश की 89 सीटों पर होगा मतदान

जयपुरः लोकसभा चुनाव को लेकर दूसरे चरण के मतदान प्रक्रिया को लेकर चुनावी प्रचार प्रसार का शोर थम गया है. राजस्थान में दूसरे चरण के लिए 26 अप्रैल को लोकसभा चुनाव के लिए 13 सीटों पर वोटिंग होगी.

आज शाम 6 बजे के साथ ही प्रचार थम गया है. इसके बाद प्रत्याशी कल घर-घर जाकर जनसंपर्क करेंगे. दूसरे चरण में टोंक-सवाई माधोपुर, अजमेर, पाली, जोधपुर, बाड़मेर, जालोर, उदयपुर, बांसवाड़ा, चित्तौड़गढ़, राजसमंद, भीलवाड़ा, कोटा और झालावड़ में मतदान होगा. 

राजस्थान में 26 अप्रैल को दूसरे चरण का मतदान होगा. राजस्थान की 13 जबकि देश की 89 सीटों पर 26 अप्रैल को चुनाव होगा. जबकि लोकसभा चुनाव परिणाम 4 जून को सामने आएगा. जो प्रत्याशी के भाग्य का फैसला करेगा.