भारत में जल संकट का गंभीर खतरा, देश के 50% जिलों में 2050 तक गंभीर जल संकट की आशंका

नई दिल्लीः भारत में जल संकट का संकट दिन प्रति दिन गंभीर रूप से गहराने लगा है. जिसने ना सिर्फ सोचने के लिए बल्कि अब एक विकट परिस्थिति खड़ी होती जा रही है. यही कारण है कि देश के 50% जिलों में 2050 तक गंभीर जल संकट की आशंका जताई जा रही है. 

2050 तक देश में प्रति व्यक्ति जल की मांग 30% बढ़ोतरी की संभावना है. जबकि प्रति व्यक्ति जल की उपलब्धता में 15% की आ सकती है. ऐसे में एक बडे सकंट की स्थिति खड़ी हो सकती है. भारत में दुनिया की 17% आबादी लेकिन पानी के सिर्फ 4% ही संसाधन है. 

यही कारण है कि अब इसको लेकर विचार करना जरूरी हो गया है. बढ़ती आबादी के साथ पानी कि विकट स्थिति संकट के बादलों के रूप में मंडराने लगी है. देश के 50% जिलों में 2050 तक गंभीर जल संकट की आशंका जताई जा रही है.