तीन दिवसीय शरद महोत्सव-2023 का माउंट आबू में हुआ आगाज, कई कार्यक्रमों का हुआ आयोजन; सैलानियों में दिखा उत्साह

सिरोही: सिरोही जिले की पर्वतीय पर्यटन नगरी माउंट आबू में आज से तीन दिवसीय शरद महोत्सव का विधिवत आगाज हुआ कार्यक्रम का आयोजन नगर पालिका आबू पर्वत जिला प्रशासन सिरोही एवं राजस्थान पर्यटन विभाग के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित हो रहा है. 

आयोजित हो रहे कार्यक्रम का शुभारंभ शोभायात्रा से हुआ जिसमें उपखंड अधिकारी सिद्धार्थ पालिनीचामी पालिका अध्यक्ष जीतू राणा नेता प्रतिपक्ष सुनील आचार्य ने हरी झंडी दिखाकर शोभायात्रा का विधिवत आगाज किया आयोजित शोभायात्रा में राजस्थान गुजरात एवं आदिवासी क्षेत्र के कलाकारों ने अपनी मनमोहक प्रस्तुति दी तीन दिवसीय आयोजित कार्यक्रम में विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा. 

जिसमें मेहंदी मंडाना रंगोली प्रतियोगिता सफा प्रतियोगिता एवं हंगरी हिप्पो का आयोजन किया जा रहा है वहीं देर शाम को राजस्थान के कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक संध्या का भी आयोजन किया जाएगा आयोजित हो रही शोभायात्रा में पर्यटकों ने भी जमकर मजा लिया.